Mar 11, 2024
पपीते के साथ नींबू का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे आपको एसिडिटी, उल्टी या डायरिया की परेशानी घेर सकती है।
Source: pexels
यह नींबू पझापूसियन मंदिर में शुक्रवार 8 मार्च की रात मनाए गए महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान भगवान शिव को चढ़ा था।
Source: pexels
नींबू के अलावा भगवान को चढ़ाए गए फलों और बाकी चीजों की भी नीलामी की गई थी।
Source: pexels
मंदिर के पुजारियों के अनुसार, यह मंदिर में चली आ रही पुरानी परंपरा है। परंपरा के मुताबिक, नींबू और बाकी चढ़ाई जाने वाली चीजें भगवान शिव के सामने रखी जाती है और उनकी खास पूजा की जाती है।
Source: pexels
इसके बाद उन चीजों की नीलामी की जाती है। इस बार नीलामी में 15 भक्तों ने हिस्सा लिया था।
Source: pexels
सबसे ज्यादा ऊंची बोली लगाने वाले व्यक्ति को ये समान दे दिया जाता है। नीलामी के बाद इरोड के एक भक्त ने नींबू को 35 हजार रुपये में खरीदा है।
Source: pexels
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई नीलामी हो चुकी है।
Source: pexels
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सबसे ऊंची बोली लगाने में सफल होता है और नींबू प्राप्त करता है उसे आने वाले सालों में धन और अच्छे सेहत का आशीर्वाद मिलता है।
Source: pexels
भारत का ऐसा शहर जिसे उल्टा या सीधा लिखें, नाम एक समान