Apr 16, 2024
ऑप्टिकल इल्यूजन ऐसा खेल है जिसमें दिमाग के साथ-साथ नजरों की भी अच्छी खासी कसरत हो जाती है।
Source: Google Free Image
आज के दिनों में ये खेल काफी चलन में भी है।
ऑनलाइन इस गेम को खेल सकते हैं और ये काफी मजेदार भी होता है।
आज के ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में ये साबित हो जाएगा की आपकी नजर कितनी तेज है।
इस तस्वीर में ढेर सारे B नजर आ रहे हैं।
इन्हीं के बीच कहीं पर 8 नंबर भी है जिसे आपको खोजना है। हालांकि, आपके पास ज्यादा समय नहीं है सिर्फ 6 सेकंड में बताना है कि ये नंबर कहां पर है।
आपका समय अब पूरा हुआ अगली स्लाइड में आपको जवाब मिल जाएगा।
दरअसल, जिन्हें मिल गया वो काफी तेज नजर वाले हैं और जिन्हें नहीं मिला उनके लिए हमने रेड मार्क से हाइलाइट कर दिया है।
साबित हो जाएगा आपकी नजरें हैं चील से भी तेज, अगर 5 सेकंड में ढूंढ लिया DARK के बीच PARK