Feb 04, 2024

आखिर ताश की गड्डी में क्यों होते हैं केवल 52 कार्ड? पृथ्वी से है कनेक्शन

Archana Keshri

ताश के पत्तों से लोगों को खेलते हुए तो आपने जरूर देखा होगा। ताश के पत्ते मनोरंजन के साथ-साथ आपके समय काटने में भी सहायक होते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ताश की गड्डी में केवल 52 कार्ड ही क्यों होते हैं? इसके अलावा गड्डी के हर एक सेट में केवल 13 पत्ते ही क्यों होते हैं?

Source: pexels

बता दें, ताश की गड्डी के ये 52 कार्ड साल के 52 सप्ताह को दर्शाते हैं।

Source: pexels

आपने देखा होगा कि ताश के पत्तों में 4 सेट होते हैं। प्रत्येक सेट में कार्ड के 4 सूट (A, J, Q, K) भी होते हैं। ये कार्ड साल भर की चार ऋतुओं (गर्मी, सर्दी, बरसात, पतझड़) को दर्शाते हैं।

Source: pexels

वहीं, ताश की गड्डी के हर सेट के 13 कार्ड चांद की साइकल (Lunar Cycle) को रीप्रजेंट करते हैं।

Source: pexels

प्रत्येक सेट में 3 फेस कार्ड (J, Q, K) होते हैं और यदि सभी सेटों के फेस कार्डों को मिला दिया जाए तो उनकी संख्या 12 होती है जो साल के 12 महीनों को दर्शाते हैं।

Source: pexels

इसके अलावा आपने देखा होगा कि ताश की गड्डी में केवल दो ही रंग के कार्ड होते हैं- लाल और काला। ये दो रंग दिन और रात को दर्शाते हैं।

Source: pexels

यदि 52 सप्ताह को 7 से गुणा किया जाए तो उत्तर 364 आता है। लेकिन पृथ्वी को सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में 365.25 दिन लगते हैं। ताश की गड्डी में आने वाले जोकर का कनेक्शन इस बचे हुए 1.25 दिन से है। ऐसे में आप जान गए होंगे कि इन सभी कार्ड का अपना ही एक मतलब है जो पृथ्वी के रोटेशन, समय और ऋतुओं से कनेक्टेड हैं।

Source: pexels

इंसानों के बीच छिपी है बिल्ली, ढूंढने में हो जाएगा दिमाग का दही