आखिर ताश की गड्डी में क्यों होते हैं केवल 52 कार्ड? पृथ्वी से है कनेक्शन

ताश के पत्तों से लोगों को खेलते हुए तो आपने जरूर देखा होगा। ताश के पत्ते मनोरंजन के साथ-साथ आपके समय काटने में भी सहायक होते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ताश की गड्डी में केवल 52 कार्ड ही क्यों होते हैं? इसके अलावा गड्डी के हर एक सेट में केवल 13 पत्ते ही क्यों होते हैं?

बता दें, ताश की गड्डी के ये 52 कार्ड साल के 52 सप्ताह को दर्शाते हैं।

आपने देखा होगा कि ताश के पत्तों में 4 सेट होते हैं। प्रत्येक सेट में कार्ड के 4 सूट (A, J, Q, K) भी होते हैं। ये कार्ड साल भर की चार ऋतुओं (गर्मी, सर्दी, बरसात, पतझड़) को दर्शाते हैं।

वहीं, ताश की गड्डी के हर सेट के 13 कार्ड चांद की साइकल (Lunar Cycle) को रीप्रजेंट करते हैं।

प्रत्येक सेट में 3 फेस कार्ड (J, Q, K) होते हैं और यदि सभी सेटों के फेस कार्डों को मिला दिया जाए तो उनकी संख्या 12 होती है जो साल के 12 महीनों को दर्शाते हैं।

इसके अलावा आपने देखा होगा कि ताश की गड्डी में केवल दो ही रंग के कार्ड होते हैं- लाल और काला। ये दो रंग दिन और रात को दर्शाते हैं।

यदि 52 सप्ताह को 7 से गुणा किया जाए तो उत्तर 364 आता है। लेकिन पृथ्वी को सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में 365.25 दिन लगते हैं। ताश की गड्डी में आने वाले जोकर का कनेक्शन इस बचे हुए 1.25 दिन से है। ऐसे में आप जान गए होंगे कि इन सभी कार्ड का अपना ही एक मतलब है जो पृथ्वी के रोटेशन, समय और ऋतुओं से कनेक्टेड हैं।