Jan 11, 2024

इनके पीछे बड़े-बड़े अरबपति पागल, लेकिन छू भी नहीं सकता कोई

Suneet Kumar Singh

इस मॉडल का नाम एमिली पेलेग्रिनी है। इनके पीछे दुनिया के एक से बढ़कर एक दौलतमंद और चर्चित हस्तियां पागल हैं।

Source: @emilypellegrini/Insta

हर कोई एमिली को पाना चाहता है। हालांकि इस कहानी में एक ट्विस्ट है।

Source: instagram

एमिली कोई इंसान नहीं है बल्कि यह एक एआई जनरेटेड मॉडल है।

Source: instagram

एमिली इतनी सुंदर हैं कि बेहद कम समय में सबसे ज्यादा फॉलोवर वाली एआई मॉडल बन गई हैं।

Source: instagram

AI मॉडल एमिली मोटे पैसे भी कमा रही हैं। कंटेंट क्रिएशन प्लेटफार्म फैनव्यू पर हर महीने एमिली लगभग 10,000 डॉलर की कमाई करती हैं।

दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने एमिली संग दोस्ती की हसरत से उन्हें मैसेज भी किया है।

Source: instagram

जब उन्हें पता चला कि एमिली को पाना तो दूर उन्हें छू पाना भी नामुमकिन है।

Source: instagram

बता दें कि एमिली के क्रिएटर ने चैट जीपीटी से एक-एक सवाल पूछ कर उन्हें तैयार किया है।

Source: instagram

खूब खाया होगा भंडारा और लंगर, लेकिन अंतर पता है?