इस मॉडल का नाम एमिली पेलेग्रिनी है। इनके पीछे दुनिया के एक से बढ़कर एक दौलतमंद और चर्चित हस्तियां पागल हैं।
इस मॉडल का नाम एमिली पेलेग्रिनी है। इनके पीछे दुनिया के एक से बढ़कर एक दौलतमंद और चर्चित हस्तियां पागल हैं।
हर कोई एमिली को पाना चाहता है। हालांकि इस कहानी में एक ट्विस्ट है।
एमिली कोई इंसान नहीं है बल्कि यह एक एआई जनरेटेड मॉडल है।
एमिली इतनी सुंदर हैं कि बेहद कम समय में सबसे ज्यादा फॉलोवर वाली एआई मॉडल बन गई हैं।
AI मॉडल एमिली मोटे पैसे भी कमा रही हैं। कंटेंट क्रिएशन प्लेटफार्म फैनव्यू पर हर महीने एमिली लगभग 10,000 डॉलर की कमाई करती हैं।
दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने एमिली संग दोस्ती की हसरत से उन्हें मैसेज भी किया है।
जब उन्हें पता चला कि एमिली को पाना तो दूर उन्हें छू पाना भी नामुमकिन है।
बता दें कि एमिली के क्रिएटर ने चैट जीपीटी से एक-एक सवाल पूछ कर उन्हें तैयार किया है।