Jan 27, 2024

क्या आप जानते हैं सपिंड मैरिज का मतलब? जिसपर दिल्ली HC ने लगाई रोक

Gunjan Sharma

सपिंड विवाह है क्या?

कम ही लोगों को पता है कि 'सपिंड विवाह' होता क्या है?

Source: freepik

जिन लोगों में खून का रिश्ता होता है, अगर वह शादी कर लें तो उसे 'सपिंड विवाह' कहते हैं।

Source: freepik

जब दो लोग एक ही पिंड या कुटुंब के हों और वह शादी करे तो उसे सपिंड विवाह माना जाता है।

Source: freepik

हिंदू मैरिज एक्ट में ऐसे रिश्तों को सपिंड कहा जाता है। अगर इनमें शादी हो तो उसे सपिंड विवाह कहा जाता है।

Source: freepik

हिंदू मैरिज एक्ट के तहत कोई अपनी मां की तरफ से तीन पीढ़ियों तक किसी से शादी नहीं कर सकता।

Source: freepik

ऐसा करना पाप माना जाता है और कानून के खिलाफ है।

Source: freepik

पिता की तरफ के रिश्तों में ये नियम पांच पीढ़ियों तक लागू होता है।

Source: freepik

ये नियम केवल हिंदुओं के लिए है, जिनके समुदाय में ऐसा करना ठीक माना जाता है, वह ऐसी शादी कर सकते हैं।

Source: freepik

जानिए आखिर क्यों हमेशा अपनी जीभ बाहर निकाले रखते हैं कुत्ते?