Jan 27, 2024
कम ही लोगों को पता है कि 'सपिंड विवाह' होता क्या है?
Source: freepik
जिन लोगों में खून का रिश्ता होता है, अगर वह शादी कर लें तो उसे 'सपिंड विवाह' कहते हैं।
Source: freepik
जब दो लोग एक ही पिंड या कुटुंब के हों और वह शादी करे तो उसे सपिंड विवाह माना जाता है।
Source: freepik
हिंदू मैरिज एक्ट में ऐसे रिश्तों को सपिंड कहा जाता है। अगर इनमें शादी हो तो उसे सपिंड विवाह कहा जाता है।
Source: freepik
हिंदू मैरिज एक्ट के तहत कोई अपनी मां की तरफ से तीन पीढ़ियों तक किसी से शादी नहीं कर सकता।
Source: freepik
ऐसा करना पाप माना जाता है और कानून के खिलाफ है।
Source: freepik
पिता की तरफ के रिश्तों में ये नियम पांच पीढ़ियों तक लागू होता है।
Source: freepik
ये नियम केवल हिंदुओं के लिए है, जिनके समुदाय में ऐसा करना ठीक माना जाता है, वह ऐसी शादी कर सकते हैं।
Source: freepik
जानिए आखिर क्यों हमेशा अपनी जीभ बाहर निकाले रखते हैं कुत्ते?