Dec 13, 2023 Vivek Yadav
Source: Indian Express/Pexels
साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 64 हाजर से अधिक गांव है और इनमें से एक को स्मार्ट विलेज का दर्जा मिला हुआ है जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में दिया जाता है।
Source: pexels
भारत का पहला स्मार्ट विलेज राजस्थान के धौलपुर में स्थित है।
Source: pexels
राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित धनौरा गांव को देश के पहले स्मार्ट गांव के नाम से जाना जाता है। धनौरा गांव अपने एडवांस विकास के लिए फेमस है।
Source: Indian Express
इस गांव में हरे-भरे पेड़, सोलर स्ट्रीट लाइट, खूबसूरत रंग में चित्रित ईटों से बने घर इसे देश का पहला स्मार्ट विलेज बनाते हैं।
Source: pexels
इसके साथ ही इस गांव में स्किल्ड विकास सेंटर, मेडिटेशन सेंटर से लेकर पब्लिक लाइब्रेरी जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।
Source: pexels
यहां की सड़कें काफी साफ सुथरी हैं। धनौरा गांव को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इस गांव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सम्मानित किया है। गांव को शहर के तरह बनाने के लिए यहां सीमेंट सड़कें हैं।
Source: Indian Express
गांव में ऐसी नहर बनाई गई है जो सभी खेतों से जुड़ी हुई है। इस नहर की लंबाई करीबन ढाई किमी है।
Source: Indian Express
इस गांव के घरों और स्कूलों में मॉडर्न टॉएलेट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही गांव में परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट और बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर लैब भी बनाया गया है।
Source: pexels
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें