Jan 10, 2024
साइकिल को हिंदी में क्या कहते हैं? पहिये की तरह घूम जाएगा माथा
Vivek Yadav
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। भारत के सबसे बड़े हिस्से में हिंदी बोली जाती है।
Source: pexels
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल तो हम करते हैं लेकिन उसकी हिंदी नहीं जानते।
Source: pexels
जैसे हम सबने जीवन में कभी ना कभी साइकिल जरूर चलाई होगी।
Source: pexels
अगर साइकिल नहीं भी चलाई होगी तो इसे अपने आसपास देखा जरूर होगा।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि साइकिल को हिंदी में क्या कहते हैं।
Source: pexels
साइकिल, जिसे बाइसाइकिल भी कहते हैं, का हिंदी अर्थ गूगल पर खूब सर्च किया जाता है।
Source: pexels
चलिए आपको बताते हैं कि साइकिल को हिंदी में क्या कहा जाता है।
Source: pexels
गूगल के मुताबिक साइकिल को हिंदी में द्विचक्र वाहिनी कहते हैं।
Source: pexels
कभी प्याज की भी होती थी पूजा, नहीं जानते ना?
कभी प्याज की भी होती थी पूजा, नहीं जानते ना?