Jan 19, 2024

जानिए बर्फ से बना होने के बावजूद क्यों गर्म होता है इग्लू

Archana Keshri

बर्फीले इलाकों में रहने वाले लोग ठंड से बचने के लिए इग्लू यानि बर्फ से बने हुए घरों में रहते हैं। कभी न कभी आपने यह जरूर सोचा होगा कि जब बर्फ इतनी ठंडी होती है तो आखिर बर्फ से बने इस इग्लू में कैसे रहते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इग्लू के अंदर का तापमान बाहर के मुकाबले ज्यादा गर्म होता है। चलिए आपको बताते हैं इसकी वजह।

Source: pexels

इग्लू एक डोम यानि गोल आकार में बने हुए होते हैं। इग्लू कॉम्प्रेस्ड स्नो से बना होता है, जिसे ब्लॉक्स में बनाकर डोम जैसी आकृति दी जाती है।

Source: freepik

जमी हुई बर्फ एक अच्छा इन्सुलेटर होता है और बिजली के प्रवाह को भी रोकता है। स्नो में लगभग 10% पानी होता है और 90% हवा।

Source: freepik

ये हवा बर्फ में ही फंसी होती है और इसके क्रिस्टल सर्कुलेशन नहीं कर सकते हैं।

Source: freepik

हीट ज्यादा तापमान से कम तापमान की ओर बहती है। इसलिए ठंडे तापमान में हीट हमारे शरीर से बाहर निकलती है।

Source: freepik

ऐसे में शरीर की गर्मी या इग्लू के अंदर जल रही मोमबत्ती की गर्मी अंदर ही कैद हो जाती है और गर्माहट मिलती है।

Source: freepik

इग्लू के अंदर रहने वाले व्यक्ति का दम न घुटे इसके लिए इग्लू की छत पर वेंटिलेशन के लिए एक छेद बनाया जाता है।

Source: freepik

यहां है ‘नर्क का दरवाजा’, सालों से धधक रही आग