May 04, 2024
दुनिया भर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। भारत में सांपों की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती हैं और इनमें से 60 जहरीली हैं। लेकिन इन सभी प्रजातियों में सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा को माना जाता है।
Source: pexels
सांपों का राजा किंग कोबरा को ही कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे सांपों का किंग क्यों कहा जाता है।
Source: pexels
किंग कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। किंग कोबरा की लंबाई 13 से 19 फीट तक हो सकती है।
Source: pexels
किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम ओफियोफेगस हन्नाह (Ophiophagus hannah) है। ओफियोफेगस एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है- 'सांप खाने वाला'।
Source: pexels
इसका सीधा मतलब यह है कि किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाता है। किंग कोबरा मेंढक, मछली, चूहे भी खाता है, लेकिन यह इतना खूंखार होता है कि बाकी के सांप भी खा जाता है। इनका पसंदीदा आहार रैट स्नेक है।
Source: pexels
कोबरा को किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सांप चलती फिरती जहर की खदान है। इनके शरीर में इतना जहर होता है कि काट लें तो बचाना मुश्किल हो जाता है।
Source: pexels
दुनिया में किंग कोबरा ही सांपों की इकलौती ऐसी प्रजाति है जो घोंसला बनाती है। यह लगभग 20 साल तक जीवित रह सकता है। इस सांप को इंसानों की मौजूदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
Source: pexels
किंग कोबरा अपने शरीर के एक तिहाई हिस्से को जमीन से ऊपर उठा सकता है। किंग कोबरा की पहचान उसके विशेष आकार के फन और उसपर बनी धारियों से होती है।
Source: pexels
इन देशों में मतदान करना है अनिवार्य, नहीं तो मिलती है सजा!