Feb 07, 2024
वैलेंटाइन वीक शुरु हो गया है और इसका आगाज होता है 'रोज डे' से। रोज डे पर प्यार करने वाले एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।
Source: eu.davidaustinroses.com
रोज डे के दिन गुलाब की कीमतों में भी काफी उछाल आता है। आम दिनों में जहां ये 10 से 20 रुपये में मिलता है। वहीं, रोज डे के दिन लोग इसे खरीदने के लिए 100 से 500 रुपये तक खर्च कर देते हैं।
Source: eu.davidaustinroses.com
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गुलाब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत में आप एक आलीशान बंगला, लग्जरी कार और डायमंड की ज्वैलरी एक साथ खरीद सकते हैं।
Source: eu.davidaustinroses.com
इस गुलाब का नाम 'जूलियट रोज' है। ये गुलाब दुनिया का सबसे महंगा फूल है। इसकी कीमत आज के वक्त में 130 करोड़ रुपये है।
Source: eu.davidaustinroses.com
इस गुलाब के बारे में पहली बार साल 2006 में पता चला था। इसे दुनिया के सामने फेमस रोज ब्रीडर डेविड ऑस्टिन ने पेश किया था।
Source: eu.davidaustinroses.com
जूलियट रोज को डेविड ने कई गुलाबों को मिलाकर उगाया था। इस गुलाब को उगने में करीब 15 साल लगे थे।
Source: eu.davidaustinroses.com
डेविड ने इस गुलाब को साल 2006 में करीब 90 करोड़ रुपये में बेचा था। इसे उगाने में उन्हें 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 34 करोड़ रुपये की लागत आई थी।
Source: eu.davidaustinroses.com
पोलन नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गुलाब के प्रकार का नाम Apricot-Hued Hybrid रखा गया है। वहीं डेविड ऑस्टिन की वेबसाइट के अनुसार इस गुलाब की खुशबू चाय की हल्की महक जैसी होती है।
Source: eu.davidaustinroses.com
अपनी पार्टनर से सच्चा प्यार करने वाला ही ढूंढ पाएगा तस्वीर में छिपा ‘दिल’