Jan 25, 2024

एक किमी चलने पर इतना डीजल पी जाती है ट्रेन

Vivek Yadav

भारत का रेल नेटवर्क

भारतीय रेलवे को दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक माना जाता है।

Source: pexels

ट्रेन से सफर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2.50 करोड़ से भी ज्यादा लोग प्रतिदिन भारतीय रेलवे से सफर करते हैं।

कोयला और डीजल ट्रेनें

शुरुआत में ट्रेन कोयले से चलाई जाती थी उसके बाद डीजल ने जगह ले लिया।

अब भी चलती हैं डीजल ट्रेनें

भारत सरकार लगातार रेलवे को अपडेट कर रही है। रेलवे का विद्युतीकरण भी तेजी से हो रहा है। लेकिन, अब भी बड़ी संख्या में डीजल से ट्रेन चलती हैं।

ट्रेन का माइलेज

लेकिन क्या आपको पता है कि 1 किलोमीटर चलने के लिए ट्रेन कितना डीजल पीती है।

ऐसे तय होता है माइलेज

ट्रेन कितना माइलेज देती है ये उसके इंजन (कितने हॉर्स पावर का है), डिब्बे और किस स्थान पर चल रही है उसपर निर्भर करता है।

पैसेंजर ट्रेन का माइलेज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन 1 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 6 लीटर तेल पीती है।

एक्सप्रेस ट्रेन का माइलेज

वहीं, 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में 4.5 लीटर डीजल लगता है।

तस्वीर में छिपे हैं दो राज, खोजने के लिए चाहिए आइंस्टीन जैसा दिमाग