Dec 18, 2025
साल 2025 में भारत के गूगल सर्च ट्रेंड्स सिर्फ मनोरंजन या लाइफस्टाइल तक सीमित नहीं रहे, बल्कि इनमें देश की सुरक्षा चिंताओं, बड़े हादसों, सामाजिक बहसों और ग्लोबल डिजिटल कल्चर की झलक साफ दिखाई दी। मई महीने में हुए क्षेत्रीय सैन्य तनाव से लेकर विमान हादसे, भीड़ प्रबंधन की घटनाएं और Gen-Z स्लैंग तक, कई ऐसे शब्द रहे जिन्हें समझने के लिए लोगों ने गूगल का सहारा लिया। आइए जानते हैं 2025 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए इन शब्दों का मतलब और उनका कॉन्टेक्स्ट।
Source: pexels
मई 2025 में भारत-पाक तनाव के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन बुनयान मारसूस’ के बाद 10 मई को हुए युद्धविराम के कारण यह शब्द सबसे ज्यादा सर्च हुआ।
Source: pexels
गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत 244 जिलों में कराई गई सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के चलते यह शब्द ट्रेंड में रहा।
Source: pexels
12 जून 2025 को अहमदाबाद के पास एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के हादसे के बाद पायलट के अंतिम संदेश “Mayday, Mayday” के कारण यह शब्द चर्चा में आया।
Source: pexels
Gen-Z स्लैंग ‘पूकी’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसे प्यार जताने वाले शब्द के तौर पर इंफ्लुएंसर्स और यूथ ने खूब इस्तेमाल किया।
Source: canva
चीन के डिजिटल लव कोड 'I love you for a lifetime' या 'I'll love you forever' का यह नंबर 20 मई को भारतीय युवाओं के बीच रोमांटिक एक्सप्रेशन के रूप में ट्रेंड हुआ।
Source: pexels
कुंभ मेले, मंदिरों और बड़े आयोजनों में हुई घटनाओं के बाद सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर यह शब्द बार-बार सर्च किया गया।
Source: pexels
RCB की 2025 आईपीएल कैंपेन और जीत के जश्न के दौरान यह कन्नड़ स्लोगन एक बार फिर क्रिकेट फैंस के बीच वायरल हुआ। कन्नड़ भाषा में इसका अर्थ है-'इस साल कप हमारा है।'
Source: instagram
अंतरराष्ट्रीय क्राइम और लीगल न्यूज में इस शब्द के इस्तेमाल के बाद भारतीय यूजर्स ने इसके अर्थ को समझने के लिए इसे सर्च किया।
Source: unsplash
परीक्षा तैयारी, मानसिक स्वास्थ्य और अकादमिक रिपोर्ट्स में इस्तेमाल होने के कारण यह शब्द छात्रों और प्रोफेशनल्स के बीच ट्रेंड में रहा।
Source: pexels
'Involuntarily Celibate' का संक्षिप्त रूप। ऑनलाइन टॉक्सिक बिहेवियर, जेंडर डिस्कशन और सोशल एनालिसिस से जुड़ी बहसों के कारण यह शब्द भारत में ज्यादा खोजा गया।
Source: freepik
दुनिया के इन 10 देशों में सबसे अधिक होती है चीज की खपत? यहां एक आदमी खा जाता है 22KG