Jan 14, 2024

यहां क्राइम करने वालों की तीन पीढियों तक को मिलती है सजा

Vivek Yadav

विश्व में करीब 195 देश हैं और हर देश की अपनी अलग-अलग कानून व्यवस्था है।

Source: pexels

लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां पर क्राइम करने वाले के तीन पीढ़ियों तक को सजा मिलती है।

Source: pexels

यानी अगर किसी पिता ने क्राइम किया तो उसके बच्चे और फिर पोता-पोती तक को सजा भुगतनी पड़ेगी।

Source: pexels

ये नॉर्थ कोरिया है जहां पर किम जोंग उन की तानाशाही चलती है।

Source: pexels

किम जोंग उन की तानाशाही के चर्चे दुनिया भर में सुर्खियों में रहते हैं।

Source: file-express-photo

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां पर क्राइम करने पर तीन पीढ़ियों तक को सजा भुगतनी पड़ती है।

Source: pexels

यहां सिर्फ 15 तरह के हेयरकट करवा सकते हैं। महिलाएं इनमें से एक हेयरस्टाइल करवा सकती हैं। वहीं, अविवाहित महिलाओं के लिए बाल छोटे रखना जरूरी है।

Source: pexels

नॉर्थ कोरिया में नीले रंग की जींस पर भी पाबंदी है। साथ ही यहां बाहरी देश के संगीत पर भी बैन है।

Source: pexels

धरती पर मौजूद इन 10 जानवरों के पास नहीं होता दिमाग