Apr 02, 2024

इस देश मे जलती आग पर पत्नी को उठाकर चलने की है परंपरा, जानें वजह

Vivek Yadav

दुनिया में कई ऐसी परंपराएं हैं जिनके बारे में जानकर आपको सिर्फ हैरानी ही नहीं बल्कि यकीन करना भी मुश्किल होगा।

Source: pinterest

ऐसा ही एक देश है जहां पर लोग जलती आग में पत्नी को उठाकर चलते हैं।

Source: @China Plus Culture/FB

ये अनोखी परंपरा कहीं और की नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश चीन की है।

Source: @China Plus Culture/FB

चीन में लोग अपनी गर्भवती पत्नी को कंधे पर उठाकर धधकते कोयले पर चलते हैं और उसे पार करते हैं।

Source: @China Plus Culture/FB

मान्यता है कि ऐसा करने से जन्म के वक्त महिला को लेबर पेन कम होता है।

Source: @China Plus Culture/FB

चीन के लोगों में धारणा है कि, अगर होने वाला पिता जलते हुए कोयले पर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर सही से तय क्षेत्र को पार कर लेता है तो डिलीवरी के वक्त मां को कम दर्द होगा और साथ ही बच्चे का जन्म आसानी से होगा।

Source: pinterest

चीन के पुरुष इसलिए भी इस परंपरा को निभाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि पिता बनने की जर्नी भी आसान नहीं होनी चाहिए।

Source: @China Plus Culture/FB

इस परंपरा को मानने वाले लोगों का मानना है कि, ये प्रथा दर्शाती है कि पिता किस तरह दर्द में अपने होने वाले बच्चे की मां का साथ देने के लिए तैयार है।

Source: pexels

दुनिया का ऐसा देश जहां नमक मांगना है जुर्म