दुनिया में कई ऐसी परंपराएं हैं जिनके बारे में जानकर आपको सिर्फ हैरानी ही नहीं बल्कि यकीन करना भी मुश्किल होगा।
ऐसा ही एक देश है जहां पर लोग जलती आग में पत्नी को उठाकर चलते हैं।
ये अनोखी परंपरा कहीं और की नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश चीन की है।
चीन में लोग अपनी गर्भवती पत्नी को कंधे पर उठाकर धधकते कोयले पर चलते हैं और उसे पार करते हैं।
मान्यता है कि ऐसा करने से जन्म के वक्त महिला को लेबर पेन कम होता है।
चीन के लोगों में धारणा है कि, अगर होने वाला पिता जलते हुए कोयले पर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर सही से तय क्षेत्र को पार कर लेता है तो डिलीवरी के वक्त मां को कम दर्द होगा और साथ ही बच्चे का जन्म आसानी से होगा।
चीन के पुरुष इसलिए भी इस परंपरा को निभाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि पिता बनने की जर्नी भी आसान नहीं होनी चाहिए।
इस परंपरा को मानने वाले लोगों का मानना है कि, ये प्रथा दर्शाती है कि पिता किस तरह दर्द में अपने होने वाले बच्चे की मां का साथ देने के लिए तैयार है।