Mar 19, 2025

भारत में नहीं तो किस देश में है अंतिम मुगल बादशाह का मकबरा

Vivek Yadav

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।

Source: pti

औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में हुई हिंसा में कई आम लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Source: pti

मुगल बादशाह औरंगजेब आलमगीर का मकबरा महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुल्दाबाद में स्थित है।

Source: express-archives

अंतिम मुगल बादशाह

लेकिन क्या आपको पता है कि अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का मकबरा कहां है।

Source: Bing AI Image

कहां है बहादुर शाह जफर मकबरा

बहादुर शाह जफर का मकबरा भारत में नहीं है। आइए जानते हैं किस देश में है अंतिम मुगल बादशाह का मकबरा?

Source: Bing AI Image

किसके बेटे थे बहादुर शाह जफर

अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर, अकबर द्वितीय के बेटे थे।

Source: Bing AI Image

कब हुई थी मृत्यु

बहादुर शाह जफर की सन् 1862 में, 87 वर्ष की आयु में मृत्यु हुई थी।

Source: Bing AI Image

इस देश में है बहादुर शाह जफर का मकबरा

बहादुर शाह जफर का मकबरा भारत नहीं बल्कि म्यांमार के यांगून में स्थित है।

Source: express-archives

ढूंढते-ढूंढते थक जाएंगे, मगर ‘888’ की भीड़ में छुपा ‘808’ खोज नहीं पाएंगे