Mar 19, 2025
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।
Source: pti
औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में हुई हिंसा में कई आम लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Source: pti
मुगल बादशाह औरंगजेब आलमगीर का मकबरा महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुल्दाबाद में स्थित है।
Source: express-archives
लेकिन क्या आपको पता है कि अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का मकबरा कहां है।
Source: Bing AI Image
बहादुर शाह जफर का मकबरा भारत में नहीं है। आइए जानते हैं किस देश में है अंतिम मुगल बादशाह का मकबरा?
Source: Bing AI Image
अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर, अकबर द्वितीय के बेटे थे।
Source: Bing AI Image
बहादुर शाह जफर की सन् 1862 में, 87 वर्ष की आयु में मृत्यु हुई थी।
Source: Bing AI Image
बहादुर शाह जफर का मकबरा भारत नहीं बल्कि म्यांमार के यांगून में स्थित है।
Source: express-archives
ढूंढते-ढूंढते थक जाएंगे, मगर ‘888’ की भीड़ में छुपा ‘808’ खोज नहीं पाएंगे