भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग हर संभव उपाय कर रहे हैं।
कई लोग बर्फ का इस्तेमाल गर्मी से राहत पाने के लिए कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, दुनिया में एक देश ऐसा है जहां हालात ऐसे हैं कि दूध और ब्रेड से भी महंगी बर्फ बिक रही है।
दरअसल, पश्चिमी अफ्रीका के माली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस समय वहां का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। यहां लोग गर्मी से तो बेहाल हैं ही, ऊपर से इन्हें पावरकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
पावरकट की वजह से लोगों के घरों के फ्रीज भी काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में लोग गर्मी की परेशानी से बचने के लिए आइस क्यूब्स खरीदने जा रहे हैं।
दरअसल, लोग अपने भोजन को बचाए रखने और लू के दौरान बॉडी को ठंडा रखने के लिए आइस क्यूब्स का सहारा ले रहे हैं। लेकिन आफत अब ये है कि लोगों को बर्फ के लिए ब्रेड और दूध से भी ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहा है।
बर्फ की बढ़ती कीमतों ने वहां जीवन को और भी कठिन बना दिया है। आमतौर पर यहां बर्फ का एक सामान्य टुकड़ा 100 फ़्रैंक सीएफए (13.6 रुपये) में मिलता है।
लेकिन फिलहाल लोगों को 300 से 500 फ्रैंक सीएफए (40 से 70 रुपये) चुकाना पड़ता है। जबकि यहां ब्रेड की कीमत 250 सीएफए (34 रुपये)है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, माली में भीषण गर्मी के चलते डिहाइड्रेशन, लूज मोशन, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। कई इलाकों में पानी की किल्लत भी हो गई है।
बता दें, माली की राजधानी बमाको समेत यहां के तमाम इलाके बिजली के संकट से जूझ रहे हैं। माली में पहले से ही बिजली का संकट रहा है। यहां बिजली की परेशानी लगभग साल भर पहले शुरू हुई थी, जो गर्मी में भी जारी है। यहां कभी-कभी तो पूरे दिन ही बिजली नहीं आती।