Optical Illusion Eye Test: क्या आप 9 सेकंड में 'D' के बीच छिपा 'O' ढूंढ सकते हैं?

Jun 19, 2025, 02:44 PM
Photo Credit : ( Google Free Image )

क्या आपकी नजरें हैं बाज जैसी तेज? क्या आप छोटी से छोटी चीजों को भी ध्यान से देख सकते हैं?

Photo Credit : ( Google Free Image )

अगर हां, तो यह मजेदार और दिमागी कसरत वाला आई टेस्ट आपके लिए है!

Photo Credit : ( Google Free Image )

इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में आपको करना है सिर्फ एक काम – बहुत सारे ‘D’ अक्षरों के बीच छिपे हुए एक ‘O’ को ढूंढना है, वो भी सिर्फ 9 सेकंड के अंदर!

Photo Credit : ( Google Free Image )

पहली नजर में सब कुछ एक जैसा लगेगा...

जब आप इस पहेली को देखेंगे, तो आपको लगेगा कि स्क्रीन पर बस ‘D’ अक्षर ही हैं। लेकिन ध्यान से देखें – इन सबके बीच कहीं एक ‘O’ भी छुपा है, जो बिल्कुल ‘D’ जैसा ही लगता है लेकिन उसमें कोई सीधी लाइन नहीं है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

आपकी नजरें और फोकस का टेस्ट

यह टेस्ट न केवल आपकी नजरों की तेजी को परखता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आप कितनी जल्दी और सटीकता से चीजों को नोटिस कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Google Free Image )

कई बार हमारी आंखें एक जैसी चीजों में भेद नहीं कर पातीं, और यही इस पहेली का मकसद भी है – आपकी ध्यान देने की क्षमता को चुनौती देना।

Photo Credit : ( Google Free Image )

9 सेकंड का समय खत्म होने से पहले आपको उस एकमात्र ‘O’ को पहचानना है जो बाकी सारे ‘D’ अक्षरों के बीच छिपा हुआ है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

क्या आपने ढूंढ लिया?

अगर आपने कुछ ही सेकंड में उस ‘O’ को पहचान लिया, तो बधाई हो! आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स और विजन वाकई तेज हैं।

Photo Credit : ( Google Free Image )

लेकिन अगर नहीं ढूंढ पाए, तो कोई बात नहीं – यह ट्रिक पजल है ही ऐसा! इसलिए हमने आपके लिए इसे सॉल्व कर दिया है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

समाधान

इस ऑप्टिकल इल्यूजन आई टेस्ट में छुपा हुआ ‘O’ अक्षर दाईं ओर में स्थित है। हमने ‘O’ अक्षर पर लाल रंग से घेरा लगा दिया है।

Photo Credit : ( Google Free Image )