क्या आपकी नजरें हैं बाज जैसी तेज? क्या आप छोटी से छोटी चीजों को भी ध्यान से देख सकते हैं?
अगर हां, तो यह मजेदार और दिमागी कसरत वाला आई टेस्ट आपके लिए है!
इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में आपको करना है सिर्फ एक काम – बहुत सारे ‘D’ अक्षरों के बीच छिपे हुए एक ‘O’ को ढूंढना है, वो भी सिर्फ 9 सेकंड के अंदर!
जब आप इस पहेली को देखेंगे, तो आपको लगेगा कि स्क्रीन पर बस ‘D’ अक्षर ही हैं। लेकिन ध्यान से देखें – इन सबके बीच कहीं एक ‘O’ भी छुपा है, जो बिल्कुल ‘D’ जैसा ही लगता है लेकिन उसमें कोई सीधी लाइन नहीं है।
यह टेस्ट न केवल आपकी नजरों की तेजी को परखता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आप कितनी जल्दी और सटीकता से चीजों को नोटिस कर सकते हैं।
कई बार हमारी आंखें एक जैसी चीजों में भेद नहीं कर पातीं, और यही इस पहेली का मकसद भी है – आपकी ध्यान देने की क्षमता को चुनौती देना।
9 सेकंड का समय खत्म होने से पहले आपको उस एकमात्र ‘O’ को पहचानना है जो बाकी सारे ‘D’ अक्षरों के बीच छिपा हुआ है।
अगर आपने कुछ ही सेकंड में उस ‘O’ को पहचान लिया, तो बधाई हो! आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स और विजन वाकई तेज हैं।
लेकिन अगर नहीं ढूंढ पाए, तो कोई बात नहीं – यह ट्रिक पजल है ही ऐसा! इसलिए हमने आपके लिए इसे सॉल्व कर दिया है।
इस ऑप्टिकल इल्यूजन आई टेस्ट में छुपा हुआ ‘O’ अक्षर दाईं ओर में स्थित है। हमने ‘O’ अक्षर पर लाल रंग से घेरा लगा दिया है।