Feb 20, 2024

जब नहीं था साबुन और डिटर्जेंट, तब कैसे चमकाए जाते थे कपड़े?

Archana Keshri

आज के समय में गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे। इन सभी की मदद से कपड़े आसानी से धुल जाते हैं और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती।

Source: pexels

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब दुनिया में साबुन और डिटर्जेंट नहीं हुआ करते थे तब कपड़े कैसे साफ किए जाते थे? आखिर इन प्रोडक्ट्स के बिना लोग अपने कपड़े कैसे चमकाते थे?

Source: pexels

बता दें, जब साबुन और डिटर्जेंट जैसी चीजें नहीं थीं, तब लोग कपड़े धोने के लिए प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करते थे। इनमें से कुछ तरीके आज भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

Source: pexels

भारत में कुछ मशहूर धोबी घाटों पर आज भी कपड़े धोने के लिए ना तो साबुन का इस्तेमाल होता है और ना ही डिटर्जेंट का। चलिए आपको बताते हैं उन तरीकों के बारे में।

Source: pexels

पहले कपड़े दो तरह से साफ किये जाते थे। आम लोग अपने कपड़े गर्म पानी में डालते थे। वे इसे उबालकर फिर निकालकर थोड़ा ठंडा करके पत्थरों पर पीटते थे। इसकी मदद से कपड़ों से मैल निकल जाती थी।

Source: pexels

वहीं, महंगे और मुलायम कपड़ों को धोने के लिए लोग रीठा का इस्तेमाल करते थे। रीठा एक फल है जिसके छिलके से झाग बनता है। यह प्राकृतिक साबुन की तरह काम करता है और कपड़ों को साफ करने में मदद करता है।

Source: pexels

कपड़े धोने के लिए पहले रीठा के फलों को पानी डालकर गर्म किया जाता था। जब उसमें झाग बन जाते थे तब इसे निकालकर कपड़ों पर डाला जाता था और पत्थर या लकड़ी की मदद से रगड़कर चमकाया जाता था।

Source: pexels

इस तकनीक से न सिर्फ गंदे कपड़े साफ होते थे, बल्कि वो कीटाणुमुक्त भी हो जाते थे। रीठा कपड़ों के साथ-साथ शरीर के लिए भी लाभदायक होता है। ऑर्गेनिक होने की वजह से इससे कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते।

Source: pexels

बाज जैसी नजर है तो तस्वीर में खोज कर दिखाएं चाबी