Jan 02, 2026
दुनिया में कई जगहें अपनी खास खानपान, धरोहर या फिर संस्कृति की वजह से जानी जाती हैं।
Source: freepik
लेकिन एक जगह ऐसा है जहां हर घर में जहाज है।
Source: pexels
दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक छोटा सा गांव है जहां के लोग काफी अमीर हैं।
Source: pexels
कैलिफोर्निया के कैमरन एयरपार्क में हर किसी के घर के सामने गाड़ी की जगह एयरक्राफ्ट खड़ा रहता है।
Source: pexels
यहां की सड़कें रनवे जैसी होती हैं जिस पर लोग अपना निजी विमान उड़ाते हैं।
Source: pexels
यहां के लोग रोजमर्रा के कामों के लिए अपने प्लेन का इस्तेमाल करते हैं।
Source: pexels
इस गांव में करीब 124 घर हैं और लगभग सबके पास हवाई जहाज है। यहां के निवासी ज्यादातर पायलट हैं कुछ रिटायर्ड तो कुछ एक्टिव फ्लायर हैं।
Source: pexels
दुनिया के कौन-कौन से देश बदल चुके हैं अपना नाम?