Jan 02, 2026

यहां की सड़कें हैं रवने, हर घर में है जहाज

Vivek Yadav

दुनिया में कई जगहें अपनी खास खानपान, धरोहर या फिर संस्कृति की वजह से जानी जाती हैं।

Source: freepik

लेकिन एक जगह ऐसा है जहां हर घर में जहाज है।

Source: pexels

दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक छोटा सा गांव है जहां के लोग काफी अमीर हैं।

Source: pexels

कैलिफोर्निया के कैमरन एयरपार्क में हर किसी के घर के सामने गाड़ी की जगह एयरक्राफ्ट खड़ा रहता है।

Source: pexels

यहां की सड़कें रनवे जैसी होती हैं जिस पर लोग अपना निजी विमान उड़ाते हैं।

Source: pexels

यहां के लोग रोजमर्रा के कामों के लिए अपने प्लेन का इस्तेमाल करते हैं।

Source: pexels

इस गांव में करीब 124 घर हैं और लगभग सबके पास हवाई जहाज है। यहां के निवासी ज्यादातर पायलट हैं कुछ रिटायर्ड तो कुछ एक्टिव फ्लायर हैं।

Source: pexels

दुनिया के कौन-कौन से देश बदल चुके हैं अपना नाम?