दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर अजीबोगरीब परंपराएं हैं। शादी को लेकर भी कई देशों की ऐसी परंपराएं हैं जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है।
दुनिया का तो एक देश ऐसा है जहां पर शादी की रात दूल्हे को ठीक से सुहागरात ही नहीं मनाने दिया जाता है।
दरअसल, फ्रांस में जब शादी के बाद कपल्स पहली रात साथ में गुजारते हैं तो यहां पर लोग जमकर शोर-शराबा करते हैं।
फ्रांस में जब किसी जोड़े की शादी होती है तो पहली रात को इस नवविवाहित जोड़े के घर के बाहर उनके दोस्त, परिजन और रिश्तेदार आकर खूब शोर-शराबा मचाते हैं।
नवविवाहिता जोड़े के घर के बाहर ये लोग ड्रम और बर्तन बजाकर खूब शोर मचाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें आवाजें भी लगाई जाती हैं।
इसके साथ ही जोड़ों को बाहर निकालकर ड्रिंक्स और स्नैक्स भी ऑफर किया जाता है।
फ्रांस में इस परंपरा को 'चारीवारी' (Charivari) के नाम से जाना जाता है। ये वहां की काफी पुरानी परंपरा है और सदियों से लोग इसे फॉलो करते आ रहे हैं।
फ्रांस के लोगों में ऐसी मान्यता है इस शोर से नवविवाहित जोड़े के घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है और न्यूली मैरिड कपल अपना जीवन खुशहाली से बिताता है।