भारत के इस राज्य में पेड़ों को भी मिलती है पेंशन

इंसानों को मिलने वाली पेंशन जैसे रिटायरमेंट पेंशन, विधवा पेंशन या वृद्धा पेंशन के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पेड़ों को भी पेंशन मिलती है?

इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि भारत के राज्य हरियाणा में पुराने पेड़ों को पेंशन दी जाती है।

दरअसल, हरियाणा सरकार ने कुछ साल पहले छोटे भूमिहीन किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ पेड़ों की कटाई रोकने और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए प्राणवायु देवता योजना स्कीम की शुरुआत की थी।

जून 2021 में शुरू की गई इस योजना के तहत 75 साल से अधिक पुराने पेड़ों की देखभाल और परवरिश करने वालों को 2500 रुपये की वार्षिक पेंशन दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 2750 रुपये कर दिया गया है।

हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे का कारण यह है कि इससे पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी। इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

अगर आप हरियाणा में रहते हैं तो आप भी इस स्कीम के तहत फायदा लेने के लिए आप अपने जिले के वन विभाग के कार्यालय में जाकर या फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

शर्त बस इतनी होगी कि आपके पास ऐसे पेड़ हों जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा है। वहीं अगर आपके पेड़ पीपल के हैं तो सरकार उन्हें अधिक तरजीह देती है।

दरअसल, पीपल ही एकमात्र ऐसा पेड़ है जो 24 में से 22 घंटे तक ऑक्सीजन रिलीज करता है। इसके साथ ही हिंदू धर्म को मानने वाले लोग इसकी पूजा भी करते हैं।