Nov 30, 2024

इस शख्स के नाम में थे 700 से भी ज्यादा अक्षर, Guinness World Records में है दर्ज

Archana Keshri

नाम हमारी पहचान का सबसे अहम हिस्सा होता है। माता-पिता अपने बच्चों का नाम चुनते समय इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि नाम सरल और आकर्षक हो, ताकि बच्चों को भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा शख्स था जिसका नाम 700 से भी ज्यादा अक्षरों का था?

Source: pexels

इस अनोखे नाम के मालिक थे ह्यूबर्ट ब्लेन वोल्फस्चलेगेलस्टीनहॉसेनबर्गरडॉर्फ सीनियर, जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। उनका पूरा नाम दुनिया का सबसे लंबा नाम है, जिसकी कुल लंबाई 747 अक्षरों की है।

Source: pexels

ह्यूबर्ट का जन्म 4 अगस्त 1914 को जर्मनी में हुआ था और उनका निधन 24 अक्टूबर 1997 को अमेरिका के पेंसिलवेनिया में हुआ।

Source: @GWR/twitter

उनके नाम में 27 अलग-अलग शब्द शामिल थे, जिनमें से हर एक अंग्रेजी वर्णमाला के किसी अक्षर से शुरू होता था।

Source: @GWR/twitter

इसके अलावा, उनके नाम में एक 597 अक्षरों का अंतिम शब्द भी शामिल था। हालांकि, लोग आमतौर पर उन्हें सिर्फ 'ह्यूबर्ट' कहकर बुलाते थे, जो उनके पूरे नाम का आठवां शब्द था।

Source: pexels

ह्यूबर्ट के लंबे नाम को लेकर कई तरह की कहानियां हैं। माना जाता है कि उनके परिवार में लंबे नाम रखने की यह परंपरा 19वीं सदी में उनके परदादा ने शुरू की थी।

Source: pexels

वहीं, ह्यूबर्ट ने अपने बेटे को भी ऐसा ही नाम दिया। दिलचस्प बात यह है कि उनके बेटे ने तीन साल की उम्र में पूरे नाम का उच्चारण करना सीख लिया था।

Source: pexels

भले ही ह्यूबर्ट का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो, लेकिन इसका उनके दैनिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा। अपना नाम लिखने, पढ़ने और बताने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

Source: @GWR/twitter

सरकारी दस्तावेजों में नाम दर्ज कराना, बैंक से संबंधित कार्य या अन्य प्रशासनिक कार्य उनके लिए एक चुनौती थे। हालांकि, इन परेशानियों के बावजूद ह्यूबर्ट को अपने नाम पर गर्व था।

Source: pexels

बता दें, आज तक ह्यूबर्ट ब्लेन वोल्फस्चलेगेलस्टीनहॉसेनबर्गरडॉर्फ सीनियर के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है। इतना लंबा और कठिन नाम रखना शायद ही किसी के लिए संभव हो।

Source: pexels

क्या आप 6 सेकंड में Toucans के बीच ढूंढ सकते हैं एक Penguin?