बता दिया तस्वीर में छिपी लड़की का नाम तो 100 रुपये आपके

सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी मनोरंजक है।

यहां आए दिन कुछ ना कुछ मजेदार देखने को मिलता रहता है।

पिछले कुछ दिनों से एक पहेली सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

पहेली ये है कि आपको इस तस्वीर से लड़की का नाम बताना है।

ये पहेली शेयर करते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि बताने वाले को ये 100 का नोट मिलेगा।

कई लोगों ने कोशिश की लेकिन नाम नहीं बता पाए।

अगर आप भी हार मान चुके हों तो हम आपको बताते हैं कि लड़की का क्या नाम है।

लड़की का नाम है सोनल (सौ + नल)।