Jan 24, 2024
भारत में नदियों का बहुत महत्व है। कई नदियों के साथ धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं।
Source: pexels
कई नदियां तो ऐसी हैं जो अपने अंदर न जाने कितने रहस्य समाई हुई हैं। लेकिन, भारत में एक ऐसी भी नदी है जो सोना उगलती है।
Source: pexels
कहा जाता है कि इस नदी के आसपास रहने वाले लोगों का गुजारा इन्ही स्वर्ण के सहारे चलता है।
Source: pexels
ये नदी है स्वर्णरेखा जिसमें से चावल के दाने के बराबर सोने के कण निकलते हैं। मान्यताओं के अनुसार इसका संबंध महाभारत युग से भी जुड़ा हुआ है।
Source: @Subarnarekha River/FB
मान्यताओं के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांडवों की माता को जब प्यास लगी तो अर्जुन ने तीर मारकर भूमि से पवित्र जल निकाला।
Source: pexels
उनके तीर का वेग इतना था कि जल के साथ सोने के कण भी निकलने लगे और फिर नदी बनकर बहने लगे।
Source: pexels
स्वर्णरेखा नदी झारखंड के रत्नगर्भा में बहती है जो रांची से करीब 16 किलोमीटर दूर है। ये झारखंड की सबसे लंबी नदी है।
Source: pexels
इस नदी की लंबाई 474 किलोमीटर है। वहीं वैज्ञानिक भी हैरान हैं कि इस नदी में सोना कहां से आता है। कुछ वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये नदी कई चट्टानों से होकर गुजरती और इसी घर्षण के चलते सोने के कण इसके पानी में मिल जाते हैं।
Source: pexels
बाज सी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे ‘F’ की भीड़ में छिपा ‘E’