Jan 19, 2024

यहां है 'नर्क का दरवाजा', सालों से धधक रही आग

Archana Keshri

दुनिया अजीबोगरीब रहस्यों से भरी हुई है। यहां आपको खूबसूरत और डरावनी दोनों तरह की कई चीजें देखने को मिलेंगी। आपने कई बार लोगों को स्वर्ग और नर्क के बारे में बात करते हुए सुना होगा।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर भी 'नरक का दरवाजा' मौजूद है। जी हां आपने सही पढ़ा, यह दरवाजा तुर्कमेनिस्तान में है।

Source: freepik

इस देश में एक काराकुम रेगिस्तान है जिसे नरक के दरवाजे के नाम से जाना जाता है।

दरअसल, इस रेगिस्तान के बीच में तीन बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है जिसमें चारों तरफ आग जलती रहती है।

Source: artneversleeps/instagram

इसमें लगी आग पिछले 50 सालों से भी ज्यादा समय से धधक रही है। इस गड्ढे से निकलने वाली गर्मी काफी दूर तक महसूस होती है।

Source: artneversleeps/instagram

बता दें, यह गड्ढे क्रेटर है, जिसमें मीथेन गैस की वजह से आग निकलती रहती है। लेकिन आपको बता दें यह गड्ढे यहां हमेशा से नहीं थे।

Source: artneversleeps/instagram

दरअसल, 70 के दशक की शुरुआत में यहां प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार का पता चला था, तब तुर्कमेनिस्तान सोवियत संघ का हिस्सा था।

Source: artneversleeps/instagram

माना जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद सोवियत संघ के हालात ठीक नहीं थे। रूस इस दौरान आर्थिक कमजोरी से जूझ रहा था।

Source: artneversleeps/instagram

इसे दूर करने के लिए सोवियत संघ के भू-वैज्ञानिक कच्चे तेल के भंडार की खोज कर रहे। इसी दौरान उन्हें तुर्कमेनिस्तान में प्राकृतिक गैस का एक बड़ा सोर्स मिला।

Source: artneversleeps/instagram

यहां खुदाई के दौरान जमीन धंसने से ये गड्ढे बन गए। इन गड्ढों से मीथेन गैस का रिसाव तेजी से होने लगा। वायुमंडल को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे इसलिए वैज्ञानिकों ने गड्ढे में आग लगा दी।

Source: artneversleeps/instagram

वैज्ञानिकों का अनुमान था कि गैस के खत्म होते ही आग बुझ जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तब से लेकर अब तक ये आग वैसे ही जल रही है।

Source: artneversleeps/instagram

नेवले सी नजर है तो तस्वीर में ढूंढ़ कर दिखाओ सांप