Feb 27, 2024

रोज करते होंगे इस्तेमाल, मगर नहीं जानते होंगे किसे कहते हैं बदबूदार गुलाब

Archana Keshri

गुलाब प्यार, सुंदरता और और खुशबू का प्रतीक होता है। इसमें ऐसी खुशबू आती है जो लोगों का मन मोह लेती है।

Source: pexels

गुलाब की कई वैरायटी होती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बदबूदार गुलाब के नाम से जाना जाता है।

Source: pexels

दरअसल, जिस पौधे पर यह बदबूदार गुलाब उगता है उसका इस्तेमाल लोग अपने भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं।

Source: pexels

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर वो चीज क्या है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बदबूदार गुलाब किसे कहते हैं।

Source: pexels

बता दें, बदबूदार गुलाब लहसुन के फूलों को कहा जाता है क्योंकि इससे तेज गंध आती है। लहसुन में सल्फर नामक केमिकल कंपाउंड पाया जाता है।

Source: pexels

वहीं, इसका सबसे प्रमुख कंपाउंड एलिल मिथाइल सल्फाइड होता है। यह एक वाष्पशील कंपाउंड है जिस कारण लहसुन से गंध आती है।

Source: pexels

लहसुन के फूल इतनी तेज गंध देते हैं कि इसकी महक से जीव जंतु दूर भागते हैं। वहीं, इसके फूलों को दबाने या कुचलने पर एलिनेज नाम का एंजाइम छूटता है, जो बहुत ही तीखी गंध देता है।

Source: pexels

आमतौर पर लहसुन का इस्तेमाल हम खाने का स्वाद बढाने में करते हैं। लेकिन आयुर्वेद में बताया गया है कि शरीर को हेल्दी रखने के साथ ही यह खतरनाक बीमारियों से बचाता है।

Source: pexels

देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा होती है स्ट्रॉबेरी की खेती