आपकी नजरें बाज जैसी हैं तो ढूंढिए छिपा हुआ उल्टा 35 सिर्फ 8 सेकंड में!

Jul 11, 2025, 04:40 PM
Photo Credit : ( Google Free Image )

क्या आपकी नजरें बाज जैसी तेज हैं? क्या आप 8 सेकंड में एक जैसे दिखने वाले अंकों के बीच छिपा हुआ एक उल्टा 35 और एक अतिरिक्त 35 ढूंढ सकते हैं? अगर हां, तो ये ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए है!

Photo Credit : ( Google Free Image )

पहली नजर में सब कुछ एक जैसा लगता है

इस ट्रिकी इल्यूजन में एक ग्रिड में कई "35" लिखे हुए हैं। देखने में सभी 35 बिल्कुल एक जैसे लगते हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर इनमें एक उल्टा यानी इनवर्टेड 35 छिपा हुआ है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

इनका पता लगाना आसान नहीं है क्योंकि ये इतने अच्छे से छिपे होते हैं कि हमारी आंखें इन्हें नजरअंदाज कर देती हैं।

Photo Credit : ( Google Free Image )

कैसे काम करता है यह भ्रम?

जब हम किसी ग्रिड में एक जैसा पैटर्न बार-बार देखते हैं, तो हमारा दिमाग उसे एक ही जैसा मानने लगता है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

इसलिए जब उसमें कुछ थोड़ा-सा भी अलग होता है—जैसे कि एक उल्टा 35—तो हमारी नजरें उसे जल्दी पकड़ नहीं पातीं। यही वजह है कि ऑप्टिकल इल्यूजन इतनी दिलचस्प होती हैं।

Photo Credit : ( Google Free Image )

आमतौर पर लोग इतने छोटे फर्क को जल्दी नहीं पकड़ पाते। यह इल्यूजन इस बात का उदाहरण है कि कैसे हमारा दिमाग रिपिटिंग पैटर्न्स के बीच बदलाव को नजरअंदाज कर देता है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

क्या है आपकी रणनीति?

इस पजल को हल करने के लिए आपको बेहद सतर्क रहना होगा। हर हिस्से को ध्यान से स्कैन करें।

Photo Credit : ( Google Free Image )

"35" के पैटर्न में बदलाव ढूंढने की कोशिश करें—कहीं कोई अंकों की दिशा उलटी तो नहीं? या कोई नंबर हल्का-सा टेढ़ा तो नहीं दिख रहा?

Photo Credit : ( Google Free Image )

अगर आपने 8 सेकंड के अंदर उस उल्टे 35 को ढूंढ लिया, तो आप वास्तव में तेज नजरों वाले हैं!

Photo Credit : ( Google Free Image )

समाधान:

अगर अब तक आप उल्टे 35 को नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं। हमने आपके लिए इसे सॉल्व कर दिया है। हमने लाल रंग से उल्टे 35 को घेर दिया है।

Photo Credit : ( Google Free Image )