Dec 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त इथियोपिया दौरे पर हैं। उनका इथियोपिया में पहला दौरा है। इस दौरान उन्हें इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान 'दि ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया' से नवाजा गया है।
Source: Narendra Modi/X
इथियोपिया एक छोटा सा अफ्रीकी देश है लेकिन एक चीज का उत्पादन यहां सबसे अधिक होता है।
Source: Narendra Modi/X
अफ्रीका का इथियोपिया एकमात्र ऐसा देश है जहां पर किसी भी यूरोपीय शक्ति ने कब्जा नहीं किया।
Source: pexels
इथियोपिया को कॉफी का जन्मदाता कहा जाता है। कॉफी की सबसे पहले यहीं पर खोज हुई थी।
Source: pexels
इथियोपिया की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा निर्यात पर आधारित है जिसमें कृषि उत्पादों की अहम भूमिका रहती है।
Source: pexels
इथियोपिया में उगाई जाने वाली कॉफी काफी प्रीमियम क्वालिटी की होती है।
Source: pexels
अमेरिका, यूरोप, जापान और मिडिल ईस्ट देशों में इथियोपिया काफी भारी मात्रा में निर्यात करता है।
Source: pexels
इसके अलावा इथियोपिया में सोयाबीन और गुलाब के फूलों की भी खेती होती है।
Source: pexels
ऑप्टिकल इल्यूजन IQ टेस्ट: 9 सेकंड में खोजें 1875 में छिपा 1785