Feb 04, 2025
हाथी धरती के सबसे बड़े जानवरों में से एक है।
Source: pexels
भारत के साथ ही दुनिया के कई और देशों में हाथी पाए जाते हैं।
Source: Bing AI Photo
वैसे तो हाथी के एक सूंड़ और दो दांत बाहर की ओर निकले होते हैं। लेकिन सात सूंड़ और चार बाहर की ओर निकले हुए दांत वाले हाथी के बारे में सुना है:
Source: Chatgpt
दरअसल, ये ऐरावत है जो एक दिव्य हाथी है। इसे भगवान इंद्र का वाहन कहा जाता है। इसके साथ ही ऐरावत को 'हाथियों का राजा' भी कहा जाता है।
Source: Chatgpt
मान्यताओं के अनुसार ऐरावत हाथी का रंग सफेद होता है। इनके चार दांत और सात सूंड होते हैं।
Source: Bing AI Photo
मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन में निकले 14 रत्नों में से एक ऐरावत हाथी भी था। इसे इंद्रहस्ति और इंद्रकुंजर भी कहते हैं।
Source: Bing AI Photo
बैंकॉक में एक वात अरुण नाम का मंदिर है जो ऐरावत हाथी को समर्पित हैं।
Source: Bing AI Photo
वहीं, थाईलैंड और लाओस के ध्वज पर भी ऐरावत हाथी का चिन्ह है।
Source: Bing AI Photo
हर साल लाखों किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं ये 10 पक्षी