Apr 12, 2024
यह मीम इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मीम के साथ एक मजेदार कैप्शन भी शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, "#ElectionMeme: ठहरो जरा !! आज करेंगे मतदान, कल करेंगे जलपान"
Source: @ECISVEEP/Twitter
ऐसे ही कुछ मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
Source: @fillyourforms/Twitter
इनमें से तो कुछ मीम्स को पढ़कर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे।
Source: @Arvind_Moond_/Twitter
ज्यादातर मीम्स फिल्मों के कुछ सीन्स से लिए गए हैं, जिनके डायलॉग्स में कुछ बदलाव करके उन्हें बनाया गया हैं।
Source: @ConductorM39545/Twitter
चुनाव नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर ऐसे चटपटे मीम्स की बाढ़ आ जाती है।
Source: @pibindia/Instagram
ये मीम्स कुछ पार्टियों को लेकर हैं तो कुछ उनके उम्मीदवारों को लेकर।
Source: @pibindia/Instagram
वहीं, मीम्स के जरिए लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने की भी कोशिश की जाती है।
Source: @pibindia/Instagram
बता दें, देश में जल्द हीं 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी।
Source: @pibindia/Instagram
भारत में सबसे पहले इस व्यक्ति ने खरीदा था प्राइवेट जेट