Mar 11, 2025
डॉली चायवाला को भला कौन नहीं जानता है। सोशल मीडिया पर ये काफी पॉपुलर हैं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
लोगों को अनोखे अंदाज में चाय पीलाने और अपने रंग बिरंगे लुक के चलते मशहूर हुए डॉली चायवाला अक्सर विदेशों में भी जाकर लोगों को चाय पिलाते रहते हैं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
यहां तक कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी डॉली चायवाले की चाय पी चुके हैं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
इस वक्त डॉली चायवाले की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दुबई में उनका भौकाल देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में उनके आगे पीछे गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
दरअसल, जिस दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया था वहां पर डॉली चायवाले लोगों को चाय पिलाते नजर आएं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
दुबई के स्टेडियम में डॉली चाय बनाते नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही वहां मैच देखने आए लोगों को चाय भी पिला रहे हैं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो दुबई के स्टेडियम में एंट्री करते नजर आ रहे हैं जहां काफी लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए खड़े हैं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
इस दौरान डॉली चायवाले के आगे-पीछे कई बॉडीगार्ड नजर आएं। इस वीडियो में डॉली चायवाले बॉडीगार्ड के घिरे हुए हैं।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
मैच के दौरान डॉली फैंस के साथ ही कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को भी चाय पिलाते दिखें।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है रहा है।
Source: @Dolly Ki Tapri Nagpur/Insta
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?