Feb 17, 2024

क्या फिल्मों की तरह सच में बदला लेता है सांप?

Archana Keshri

सांप एक ऐसा जीव है जिसकी अधिकतर प्रजातियां जहरीली होती हैं। सांप के न तो पैर होते हैं, न हाथ, न वह बोल सकता है, न उसके कान होते हैं।

Source: pexels

इसके बावजूद सांपों को दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में गिना जाता है, जो कई मामलों में इंसान की जान भी ले सकते हैं।

Source: pexels

अक्सर फिल्मों में दिखाया जाता है कि सांप बदला लेते हैं। कई फिल्मों में 'नाग और नागिन' की कहानी दिखाई गई है जिसमें एक को मारने पर दूसरा अपने साथी की मौत का बदला लेता है।

Source: pexels

कुछ फिल्मों में दिखाया जाता है कि एक जीवित सांप अपनी आंखों में उस हत्यारे की छवि कैद कर लेता है जिसने उसके साथी को मार डाला है।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको सच में लगता है कि सांप बदला लेते हैं? एक्सपर्ट की मानें, तो फिल्मों में सांप को बदला लेते हुए दिखाना पूरी तरह से सच नहीं है।

Source: pexels

लेकिन आपको बता दें, सांपों का दिमाग ऐसा नहीं होता है कि वे किसी भी घटना को याद रख सके। सांपों में भावनाओं को समझने और याद रखने की क्षमता नहीं होती है

Source: pexels

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सांप किसी पर हमला तभी करता है, जब उसे सामने वाले इंसान से कोई खतरा महसूस होता है।

Source: pexels

सांप केवल डर और खतरे से प्रेरित होते हैं। इसलिए वह बदला लेने के लिए नहीं, बल्कि खुद को बचाने के लिए हमला करता है।

Source: pexels

चील जैसी नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे 5 सेकेंड में ‘J’ के बीच छिपा ‘I’