Jun 03, 2024
गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। चाहे हम सो रहे हों, जाग रहे हों, घूम रहे हों या कोई दूसरा काम कर रहे हों, मच्छर हर जगह परेशान कर देते हैं।
Source: pexels
ये धीरे से आकर कब लोगों का खून चूस लेते हैं इसका पता भी नहीं चलता। इनके कारण मलेरिया जैसी कई बीमारियां भी फैलती हैं जो किसी की जान भी ले सकती हैं।
Source: pexels
इन्हें मारने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। इनसे बचने के लिए लोग मॉस्किटो रैकेट और स्प्रे वैगर पर पैसे भी खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां एक भी मच्छर नहीं है।
Source: pexels
दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित आइसलैंड की। ये एक ऐसा देश है जहां मच्छर, सांप और अन्य रेंगने वाले जीव नहीं पाए जाते। हालांकि इस देश में आपको मकड़ियों की कुछ प्रजातियां मिल जाएंगी।
Source: pexels
लेकिन आश्चर्च की बात तो यह है कि इस देश के पड़ोसी देश जैसे- ग्रीनलैंड, स्कॉटलैंड और डेनमार्क में आपको बहुत सारे मच्छर दिखने को मिल जाएंगे।
Source: pexels
ऐसा कहा जाता है कि मच्छर को जन्म लेने के लिए तालाबों और अन्य जल निकायों में एक ठहरे हुए पानी की जरूरत पड़ती है, जहां पर अंडे लार्वा में बदल जाते हैं।
Source: pexels
लार्वा को फिर एक खास तापमान में एक निश्चित समय के लिए ठहरे हुए पानी की जरूरत होती है। लेकिन इस देश में जब तापमान गिरता है तो ठहरे हुए पानी में बर्फ जम जाती है। इस वजह से यहां मच्छरों को पनपने का वक्त नहीं मिल पाता।
Source: pexels
आइसलैंड में मच्छरों का न होना कई रिसर्चर के लिए दिलचस्प विषय बना बनी हुई है। दरअसल, इस देश का मौसम तेजी से बदलता है, जिसके चलते मच्छर समय पर अपनी लाइफ साइकल को पूरा नहीं कर पाते हैं।
Source: pexels
लेकिन आपको बता दें, आइसलैंड में में आपको एक जगह पर मच्छर देखने को मिल सकता है। इस जगह का नाम आइसलैंडिक इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल हिस्ट्री म्युजियम है, जहां मच्छर के अवशेष नमूने को शराब के एक जार में सुरक्षित रखा गया है।
Source: pexels
INA मार्केट का फुल फॉर्म? दिल्ली वालों को भी नहीं होगा पता!