Feb 22, 2024
जब भी बाहर कहीं घूमने या फिर किसी काम से लोग जाते हैं तो ज्यादातर होटल में ही ठहरते हैं।
Source: pexels
पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक लग्जरी होटल हैं।
होटल के साथ एक और नाम जुड़ा है वो है मोटल।
मोटल में भी लोग ठहरते हैं। लेकिन इन दोनों में क्या फर्क है ये बहुत कम लोगों को ही पता है।
काफी लोग इसे लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि दोनों अलग-अलग है या फिर एक ही है। लेकिन ऐसा नहीं है।
पहले होटल के बारे में बात करें तो यहां काफी कमरे होते हैं और एक बार में कई यात्री ठहर सकते हैं। साथ ही होटल में पार्किंग, किचन और रेस्टोरेंट के साथ ही कई अन्य सुविधाएं मिलती है और खर्च भी ज्यादा आता है।
मोटल हाईवे पर मौजूद होते हैं। ये खासकर हाईवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया है जहां वो लंबा सफर करने के बाद विश्राम कर हैं।
मोटल ज्यादा बड़ा नहीं होता है और न ही यहां पर किचन की सुविधा होती है। मोटल में कमरे के पास ही पार्किंग होती है और यहां खर्चा भी कम आता है।
टेढ़ी ही क्यों होती है कुत्ते की पूंछ, आज जान लें वजह