धुरंधरों को भी नहीं मालूम होगा हिंदी का सबसे लंबा शब्द

हिंदी भारत की मातृभाषा है और ये दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।

हिंदी का सबसे लंबा शब्द अगर आपसे पूछा जाए ता क्या जवाब देंगे?

शायद ही हिंदी का सबसे लंबा शब्द किसी को पता हो।

हो सकता है आपने कई बार इसे सुना हो लेकिन कभी गौर नहीं किया होगा।

आज हम बातएंगे हिंदी के किस शब्द को सबसे लंबा कहा जाता है।

गूगल के मुताबिक हिंदी का सबसे लंबा शब्द लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका है।

इसमें कुल 24 अक्षर हैं और 10 मात्राएं और चिन्ह हैं।

इस शब्द का अर्थ है रेल की पटरियों के किनारों पर लगे हरे रंग के लोहे से बने लिखित निर्देश बोर्ड।