Jan 11, 2024

धुरंधरों को भी नहीं मालूम होगा हिंदी का सबसे लंबा शब्द

Vivek Yadav

हिंदी भारत की मातृभाषा है और ये दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।

Source: freepik

हिंदी का सबसे लंबा शब्द अगर आपसे पूछा जाए ता क्या जवाब देंगे?

Source: freepik

शायद ही हिंदी का सबसे लंबा शब्द किसी को पता हो।

Source: freepik

हो सकता है आपने कई बार इसे सुना हो लेकिन कभी गौर नहीं किया होगा।

Source: freepik

आज हम बातएंगे हिंदी के किस शब्द को सबसे लंबा कहा जाता है।

Source: freepik

गूगल के मुताबिक हिंदी का सबसे लंबा शब्द लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका है।

Source: freepik

इसमें कुल 24 अक्षर हैं और 10 मात्राएं और चिन्ह हैं।

Source: freepik

इस शब्द का अर्थ है रेल की पटरियों के किनारों पर लगे हरे रंग के लोहे से बने लिखित निर्देश बोर्ड।

Source: express-archives

इनके पीछे बड़े-बड़े अरबपति पागल, लेकिन छू भी नहीं सकता कोई