ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में, सीरीज, शोज और डॉक्यूमेंट्री उपलब्ध हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर दिन कोई न कोई फिल्म या सीरीज रिलीज होती है। जिसे हम टीवी, फोन या लैपटॉप पर भी आसानी से देख सकते हैं।
इसके जरिए घर पर ही बैठकर नई सीरीज, फिल्में और शोज देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार के साथ ही कई और ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जो दुनिया भर में लोकप्रिय हैं।
लेकिन क्या आपको पता है OTT का फुल फॉर्म क्या है। शायद कई लोगों को पता होगा लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें नहीं पता होगा।
ओटीटी का पूरा नाम 'ओवर द टॉप' है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म तीन तरह से काम करता है। पहला होता है टीवीओडी (Transactional Video On Demand) जिसमें यूजर को डाउनलोड करने का पैसा देना होता है।
दूसरा होता है SVOD (सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड) इसमें यूजर को पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।
तीसरा AVOD (एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड) इसमें यूजर को कोई पैसा नहीं देना होता है। ऐसे कंटेंट के बीच-बीच में कई बार एड आते रहते हैं जिन्हें स्किप नहीं किया जा सकता है।