Jan 23, 2024
समोसा भारत का एक बहुत ही मशहूर स्ट्रीट फूड है। भारत के अलग-अलग राज्यों में समोसा लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
Source: freepik
घर में छोटा कार्यक्रम हो या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करने जाना हो ज्यादातर लोग समोसे की पार्टी जरूर मांगते हैं।
Source: freepik
मैदे के खोल में भरा हुआ मसालेदार आलू, चटनी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है। हालांकि आज के समय में कई वेराइटी के समोसे आपको खाने के लिए मिल जाएंगे।
Source: freepik
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इसका हिंदी नाम क्या है?
Source: freepik
अगर आप समोसे का हिंदी नाम नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
Source: freepik
'समोसा' असल में एक फारसी शब्द 'सम्मोक्सा' से बना है जिसका अर्थ भरी हुई रोटी होता है।
Source: pexels
वहीं, समोसे का हिंदी नाम 'संबुसक' है।
Source: freepik
समोसे की उत्पत्ति 10वीं शताब्दी से पहले मध्य पूर्व में हुई थी। यह 13वीं से 14वीं शताब्दी के बीच भारत में आया।
Source: freepik
इस तस्वीर में छिपी है एक अलग गिलहरी, क्या आपको मिली?