Feb 18, 2024

क्या सांप पीता है दूध? सच्चाई जानकर रह जायेंगे हैरान

Archana Keshri

सांप इस दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में शुमार है। हिंदू धर्म में सांपों का संबंध भगवान शिव से माना जाता है। वहीं, हर साल नाग पंचमी पर नागों की विशेष पूजा का विधान है।

Source: freepik

नाग पंचमी पर हर बार सांप को दूध पिलाने की प्रथा भारत में प्राचीन काल से चली आ रही है।

Source: freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही दूध सांप के लिए जहर बन जाता है। विज्ञान के अनुसार सांप को दूध पिलाना खतरनाक है।

Source: freepik

सांप रेप्‍टाइल जीव हैं, स्तनधारी नहीं। रेप्‍टाइल जीव दूध को पचा नहीं पाते और ऐसे में उनकी मृत्‍यु तक हो जाती है।

Source: freepik

दूध पिलाने से सांप की आंत में इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। इससे सांप की जान खतरे में आ जाती है।

Source: freepik

सर्प विशेषज्ञों के मुताबिक सपेरे नाग पंचमी से पहले सांपों को पकड़ते हैं, उनके दांत तोड़ देते हैं और जहर की थैली निकाल लेते हैं, जिससे उनके मुंह में घाव हो जाता है।

Source: freepik

इसके बाद सपेरा सांप को करीब 15 दिनों तक भूखा रखता है। नाग पंचमी के दिन वो घूम-घूमकर सांपों को दूध पिलाते हैं। वहीं, भूखा सांप भी दूध को पानी समझकर पी लेता है।

Source: freepik

दूध पीने से सांप के मुंह में पहले से बने घाव में मवाद बन जाता है और इससे कुछ ही दिनों में उसकी मौत हो जाती है।

Source: freepik

सिर्फ जीनियस ही तस्वीर में 10 सेकेंड के अंदर ढूंढ पाएंगे एक मछली