Feb 20, 2024
आमतौर पर लोग चीनी और शक्कर को एक ही समझते हैं।
Source: freepik
काफी लोग ऐसे हैं जो चीनी की जगह शक्कर बोलते हैं लेकिन दोनों में बहुत अंतर है।
Source: freepik
डॉक्टर भी चीनी की जगह शक्कर के सेवन की सलाह देते हैं।
Source: freepik
चीनी को मिल में तैयार किया जाता है। जहां उसका क्रिस्टलीकरण किया जाता है।
Source: freepik
जिसके लिए इसमें चूना, कार्बन डाइऑक्साइड, कैल्शियम, फॉस्फेट, फॉस्फोरिक एसिड के साथ कई और चीजें मिलाई जाती हैं जिसे सेहत के लिए काफी नुकसानदायक माना गया है।
Source: freepik
वहीं, शक्कर को 100 फीसदी ऑर्गेनिक माना जाता है। इसे पारंपरिक तरीके से बनाया जाता है जिससे इसके पोषक तत्व नष्ट नहीं होते हैं।
Source: freepik
शक्कर बनाने के लिए गन्ने के रस को निकालकर पहले इसे गाढ़ा किया जाता है और फिर गुड़ बनाया जाता है।
Source: freepik
इसके बाद ठंडा होने पर इसे कूटकर बारीक चूरा बनाया जाता है जिसे शक्कर कहते हैं।
Source: freepik
जब नहीं था साबुन और डिटर्जेंट, तब कैसे चमकाए जाते थे कपड़े?