खूब खाया होगा भंडारा और लंगर, लेकिन अंतर पता है?
हिंदू धर्म में भंडारा और सिख धर्म में लंगर का काफी खास महत्व है। भंडारे और लंगर में आने वाले सभी लोगों को खाना खिलाया जाता है।
भंडारा और लंगर में एक न एक बार हर किसी ने जरूर प्रसाद के रूप में भोजन किया होगा।
मान्यता है कि भंडारा और लंगर करने से धार्मिक पुण्य की प्राप्ति होती है।
मान्यताओं के अनुसार भंडारा और लंगर करने वालों को भगवान का आशीर्वाद मिलता है।
इनमें गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है।
लेकिन भंडारा और लंगर में अंतरा क्या है ये बहुत ही कम लोगों को पता है।
हिंदू धर्म में भंडारा आमतौर पर भगवान की पूजा-पाठ के बाद या किसी खास त्योहार के मौके पर आयोजित होता है।
वहीं, लंगर सिख और पंजाबी समुदायों में होता है जो हर दिन होता है।