Jan 16, 2024

धरती का ये जीव कांच तो क्या लोहा भी कर जाता है हजम

Vivek Yadav

धरती पर अलग-अलग तरह के जीव पाए जाते हैं।

Source: pexels

कुछ मांसाहारी होते हैं तो कुछ शाकाहारी लेकिन कई जानवर दोनों ही होते हैं।

Source: pexels

एक जानवर ऐसा भी है जो कांच, ईंट तो क्या लोहा भी पचा सकता है।

Source: pexels

दरअसल, मगरमच्छ कुछ भी पचा सकता है।

Source: pexels

मगरमच्छ के दांत मुंह के किनारों पर होते हैं जिससे वो भोजन को चबा नहीं पाता है।

Source: pexels

ये किसी भी चीज को पूरी तरह से निगल जाता है।

Source: pexels

मगरमच्छ के शरीर में अम्लीय और मजबूत पाचक रस काफी ज्यादा होते हैं जिससे पेट में अधिक गैस्ट्रिक एसिड निकलता है और ये खाना पचाने में मदद करते हैं।

Source: pexels

मगरमच्छ स्टील के कील, बर्तन, कांच और लोहे के टुकड़ों तक को खा सकता है।

Source: pexels

बाइक पैदल ले जाने पर पुलिस चालान काट सकती है या नहीं?