इन देशों में मतदान करना है अनिवार्य, नहीं तो मिलती है सजा!

देश में इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में शुरू हुए और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ।

वहीं बाकी चरण 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। इन सभी वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

बता दें कि पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के स्तर में गिरावट देखकर चुनाव आयोग निराश है।

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और वोटिंग बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कई अभियान चलाता है। लेकिन इसके बावजूद 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत कम हो रहा है।

किसी भी लोकतंत्र में चुनाव उसका सबसे मजबूत स्तंभ माना जाता है। इसके लिए वोटिंग एक अहम हिस्सा माना जाता है। भारत में वोट न देने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

दुनिया भर में 33 देश ऐसे हैं जहाँ मतदान करना अनिवार्य है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं जहां वोट न देने पर सजा काटनी पड़ती है। दुनिया में ऐसे करीब 19 देश हैं।

जिन देशों में मतदान अनिवार्य है उनमें ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ब्राजील, इक्वाडोर, तुर्की, चिली, अर्जेंटीना, बेल्जियम, चिली, फिजी, साइप्रस, कांगो, पेरू, उरुग्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगापुर में अगर कोई व्यक्ति वोट नहीं देता है तो उससे वोट देने का अधिकार भी छीन लिया जाता है। वहीं ब्राजील में वोट न देने पर पासपोर्ट तक जब्त कर लिया जाता है।

इसके अलावा बोलीविया में वोट न देने पर 3 महीने की सैलरी वापस ले ली जाती है। इसके अलावा बेल्जियम में 1893 से ही वोट न देने पर जुर्माने का प्रावधान है।