Jan 15, 2024
छोटे बच्चों को कार्टून देखना बहुत पसंद होता है। टीवी पर बच्चों के लिए कई तरह के कार्टून कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं, जिसमें डोरेमोन, निंजा हथौड़ी, ओगी एंड कॉकरोच, विनी द पूह, छोटा भीम और टॉम एंड जेरी जैसे नाम शामिल हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से एक कार्टून शो को चीन में बैन कर दिया गया है। दरअसल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उस कार्टून के एक कैरेक्टर से सख्त नफरत है।
Source: reuters
इस कार्टून का नाम है 'विनी द पूह'। प्यारे से भालू पर आधारित इस कार्टून की कुछ समय एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'विनी द पूह: ब्लड एंड' हनी था।
Source: freepik
इस फिल्म को चीन के सिनेमाघरों से हटवा दिया गया था। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस क्यूट कार्टून से चीन के राष्ट्रपति को इतनी चिढ़ क्यों है।
Source: pexels
यह बात साल 2013 की है शी जिनपिंग अमेरिका के दौरे पर गए थे। उन्हें उस दौरान के अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था।
Source: reuters
दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बनाए और शेयर किए गए।
Source: reuters
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि शी जिनपिंग विनी द पूह जैसे दिखते हैं और बराक ओबामा पूह के कार्टून दोस्त टाइगर जैसे दिखते हैं।
Source: freepik
इस अजीब सी तुलना की वजह थी जिनपिंग और ओबामा की हाइट। साल 2013 के बाद विनी द पूह को जब चीन में सर्च किया जाता तो सबसे ऊपर जिनपिंग और बराक ओबामा की तस्वीरें दिखाई देने लगती
Source: reuters
इस कार्टून की वजह से फिर जिनपिंग का काफी मजाक बनाया जाने लगा। इसके साथ ही चीन में शी जिनपिंग को निशाना बनाने के लिए विरोधी पूह कार्टून का इस्तेमाल करने लगें।
Source: pexels
इन सब से परेशान होकार जिनपिंग और उनकी सरकार ने चीन में पूह कार्टून को बैन कर दिया। इसके साथ ही दिसंबर 2017 तक 'विनी द पूह' के चीनी अक्षरों को चीन के इंटरनेट पर भी बैन कर दिया गया।
Source: pexels
धरती का इकलौता पक्षी जो पानी को दूध से कर सकता है अलग