Jun 17, 2024

चीन ने पब्लिक टॉयलेट में लगवा दिया टाइमर, जानिए क्यों उठाया ऐसा अजीबोगरीब कदम

Archana Keshri

चीन अपने नागरिकों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए बदनाम है। अब इसी कड़ी में चीन सरकार ने एक नया कदम उठाया है, जिसका असर टूरिस्ट पर भी पड़ेगा।

Source: pexels

दरअसल, चीन ने हाल ही में युंगांग बौद्ध ग्रोटोज में पब्लिक टॉयलेट पर टाइमर लगवाए हैं। चीन के शांक्सी प्रांत में युंगांग बौद्ध ग्रोटोज एक प्राचीन बौद्ध मंदिर है, जहां 200 से भी ज्यादा गुफाएं और बुद्ध की हजारों मूर्तियां हैं।

Source: unesco.org

इस जगह को यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है। ऐसे में यह एक टूरिस्ट स्पॉट भी है। यहां हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। यहां पर जो पब्लिक टॉयलेट्स बने हैं, उनके ऊपर टाइमर लगा दिया गया है।

Source: unesco.org

टॉयलेट में टाइमर लगे होने की बात तब सामने आई जब यहां आए एक टूरिस्ट ने इसे फिल्माया और वीडियो को एक सरकारी स्थानीय समाचार पत्र को भेज दिया।

Source: pexels

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब टॉयलेट खाली होता है तो एलईडी पर हरा रंग दिखता है। वहीं, जब टॉयलेट इस्तेमाल में होता है तो स्क्रीन पर मिनट और सेकंड में एक टाइमर चलता रहता है।

Source: @jenniferzeng97/twitter

स्क्रीन पर यह भी दिखता है कि टॉयलेट कितने समय से उपयोग में है। हर एक टॉयलेट का अपना अलग डिजिटल टाइमर है। ये टाइमर अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद समय काउंट करता है।

Source: Weibo

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पर्यटक स्थल कोई कार्यालय नहीं है, जिसकी निगरानी की जाए, यह वास्तव में गैर जरूरी कदम है। टाइमर लगाने में जो खर्च हुआ है, उससे अच्छा होता कि अधिक शौचालय बनाए जाएं।'

Source: pexels

जब टॉयलेट में टाइमर लगाने की वजहों के बारे में पता किया गया तो एक स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि इस साल 1 मई से टॉयलेट टाइमर का उपयोग किया जा रहा है। टाइमर इस वजह से लगाए गए हैं, जिससे वहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा हो।

Source: Weibo

कर्मचारी के अनुसार, कई बार पर्यटक बाथरूम में जरूरत से ज्यादा समय बिता देते हैं। कहीं अगर उन्हें बाथरूम के अंदर कुछ हो गया या इमरजेंसी की स्थिति खड़ी हो गई, तो उन्हें ऐसे मौके पर बचाया जा सकता है। यानी ये टाइमर उन्हीं की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

Source: pexels

कुर्बानी से पहले बकरीद पर गिने जाते हैं बकरों के दांत, जानिए क्या है वजह