ब्रेन टीजर सबसे अच्छा तरीका है अपनी नजर और दिमाग को परखने का।
आज के समय में सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर वार होती रहती है।
लेटेस्ट ब्रेन टीजर गेम में आपको एक तितली खोजनी है।
दरअसल, इस तस्वीर में पूरी फैमिली बैठकर टीवी देख रही है।
इन्हीं के बीच कहीं पर तितली भी बैठी हुई है।
हालांकि, इस तितली को खोजने के लिए आपके पास सिर्फ 5 सेकंड का वक्त है।
अगर अभी तक नहीं नजर आई तो अगली स्लाइड में देखें।
आपको आसानी से तितली नजर आ जाए इसके लिए हमने रेड कलर से हाइलाइट भी कर दिया है।