सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जो न सिर्फ मनोरंजन करती हैं बल्कि दिमाग की कसरत भी कराती हैं।
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसमें आपकी नजरों और तर्कशक्ति की परीक्षा ली जा रही है।
तस्वीर में एक सड़क दिखाई दे रही है, जहां बारिश हो रही है। लोग छाते लगाकर चल रहे हैं ताकि भीगने से बच सकें।
कुछ लोग एक दिशा में जा रहे हैं, और एक प्यारा-सा कुत्ता भी उनके साथ चल रहा है। लेकिन इसी भीगी सड़क पर एक मेंढक चुपचाप कहीं छिपा बैठा है।
क्या आप उस छिपे हुए मेंढक को सिर्फ 5 सेकेंड में ढूंढ सकते हैं?
यह एक प्रकार की ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) है, जो आपकी नजरों की तेजी और दिमाग की सतर्कता की परीक्षा लेती है।
ज्यादातर लोग पहली नजर में मेंढक को देख ही नहीं पाते क्योंकि उसका रंग और बनावट सड़क के पानी में इस तरह घुल-मिल गया है कि वो आसानी से नजर नहीं आता।
अगर आपने 5 सेकेंड के अंदर मेंढक खोज लिया, तो समझिए कि आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स कमाल की हैं और आप एक तेज़-तर्रार दिमाग के मालिक हैं।
लेकिन अगर आप नाकाम रहे, तो चिंता न करें — यह भ्रमित करने वाली तस्वीर हर किसी को मात दे सकती है।
अगर आप तस्वीर में मेंढक को नहीं ढूंढ पाए, तो घबराइए मत। इस तस्वीर में हम ने मेंढक को लाल रंग से हाईलाइट करके दिखा है, ताकि आप समझ सकें कि वह कहां छिपा था।