Jan 15, 2024

धरती का इकलौता पक्षी जो पानी को दूध से कर सकता है अलग

Vivek Yadav

इस धरती पर अलग-अलग तरह के पशु-पक्षी पाए जाते हैं।

Source: pexels

एक रिपोर्ट की माने तो धरती पर कुल 50 बिलियन यानी 5000 करोड़ पक्षी निवास करते हैं।

Source: pexels

लेकिन इतने करोड़ में से सिर्फ एक पक्षी ऐसा है जो पानी को दूध से अलग कर सकता है।

Source: pexels

दरअसल, हंस पक्षी के बारे में कहा जाता है कि ये पानी को दूध से अलग कर सकता है।

Source: pexels

हंस मां सरस्वती का वाहन भी है।

Source: freepik

इसे भारतीय साहित्य में जिज्ञासु, पवित्र और काफी समझदार पक्षी बाताया गया है।

Source: pexels

कहा जाता है कि, हंस अपने बच्चों को भी जब दूध देता है तो उसमें से पानी पी जाता है।

Source: pexels

स्वॉनवंडर्स (swanwonders) की एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने हंस को पानी से दूध अलग करते हुए देखा है।

Source: pexels

36 ही क्यों है दुश्मनी का आंकड़ा? नहीं जानते होंगे आप