क्या अपना जहर वापस चूस सकता है सांप? जानिए फिल्में दिखाती हैं कितना सच

सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है। कुछ सांपों का जहर इतना जहरीला होता कि सांप के काटने के कुछ देर बाद ही इंसान की मौत हो जाती है।

आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि किसी को सांप के काटने के बाद सपेरा एक धुन बजाता है और सांप को जहर चूसकर वापस लेने के लिए कहता है। लेकिन ये कितना सच है?

लेकिन आपको बता दें कि सांप पर न तो बीन की धुन से कोई प्रभाव पड़ता है और न ही वो अपना जहर वापस चूस सकता है।

दरअसल, सांपों के कान नहीं होते। सपेरा जो बीन बजाता है वह केवल दर्शकों को आकर्षित करने के लिए होता है। हालांकि, सांप बीन से जमीन में उत्पन्न हुई कंपन को जरूर महसूस कर सकता है।

वहीं, जब सपेरा बीन को खास तरीके से घुमाता है तो सांप उस मूवमेंट को देखकर उसे दोहराते हैं, जिससे लोगों को लगता है कि सांप बीन की धुन पर नाच रहा है।

इसके साथ ही फिल्मों में दिखाए जाने वाले वे दृश्य जिनमें सांप काटने के बाद खुद जहर चूसकर व्यक्ति की जान बचाता है, भी पूरी तरह से गलत हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर किसी को सांप ने काट लिया है तो इलाज से ही उसकी जान बचाई जा सकती है। क्योंकि एक बार सांप का जहर शरीर में प्रवेश कर जाए तो उसे चूसकर बाहर निकालना संभव नहीं होता है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सांप काट ले तो इसका एकमात्र सही उपाय यही है कि जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हर सांप जहरीला नहीं होता है, ज्यादातर लोग सांप काटने की दहशत में मर जाते हैं।