May 10, 2024
पुलिस गश्त या पेट्रोलिंग करने के लिए आमतौर पर गाड़ियों का इस्तेमाल करती है। कई जगहों पर पुलिस घोड़े पर भी गश्त करती है।
Source: pexels
लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा है जहां की पुलिस घोड़े या वाहन पर नहीं बल्कि भैंस पर सवार होकर पेट्रोलिंग करती है।
Source: pexels
ये दुनिया का अनोखा देश ब्राजील है जहां के मराजो द्वीप की पुलिस भैंस पर बैठकर पेट्रोलिंग करती है।
Source: pexels
भैंस पर बैठकर गश्त लगाने से पहले वहां की पुलिस को ट्रेनिंग दी जाती है और इन्हें 'बफेलो सोल्जर्स' कहते हैं।
Source: @yungbooks/Insta
मराजो द्वीप पर जिन जगहों पर वाहन नहीं पहुंच पाते वहां भैंस आसानी से पहुंच जाती हैं।
Source: @yungbooks/Insta
दरअसल, मराजो द्वीप पर अक्सर बरसात होती रहती है जिससे वहां पर कीचड़ और दलदल की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में वाहन और घोड़ों की जगह भैंस आसानी से इन इलाकों में गश्त लगाती हैं। यहां की सड़कों से लेकर खेतों और पानी में पुलिस बड़े ही आसानी से भैंस लेकर उतर जाती है।
Source: @yungbooks/Insta
यहां तक की मराजो के पुलिस कार्यालय की दीवार पर भी भैंस का चित्र बना हुआ है।
Source: @yungbooks/Insta
मराजो पुलिस की भैंस पहचान भी बन गई हैं। 'बफेलो सोल्जर्स' को देखने पर्यटक भी खूब आते हैं।
Source: pexels
70 की आड़ में छुपा बैठा है 40 अंक, ढूंढ लिया तो कहलाएंगे जीनियस