Jan 09, 2024

इंग्लिश में ब्रेकफास्ट, मगर हिंदी में ​'नाश्ते' को क्‍या कहते हैं?

Archana Keshri

सभी लोगों के दिन की शुरुआत नाश्ते के साथ होती है। सुबह नाश्ता करने से शरीर को आवश्यक ऊर्जा प्रदान होती है और यह दिन भर स्वस्थ रहने में भी मदद करता है।

Source: pexels

नाश्ते में आमतौर पर अनाज, दूध, फल, सब्जियाँ या अंडे शामिल होते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को नाश्ते में ब्रेड खाना पसंद होता है तो कुछ को पराठा और सब्जी।

Source: pexels

नाश्ते को अंग्रेजी में ब्रेकफास्ट कहते हैं और भारत में लोग आम बोलचाल में इसे नाश्ता ही कहते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं नाश्ता को हिन्दी में क्या कहा जाता है।

Source: pexels

अब आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि इसे हिंदी में नाश्ता ही कहते हैं।

Source: pexels

लेकिन आपको बता दें नाश्ता एक फारसी शब्द है, जिसका इस्तेमाल उर्दू में भी किया जाता है।

Source: pexels

यही कारण है कि भारत में लोग ब्रेकफास्ट को हिंदी में नश्ता कहते हैं, लेकिन यह गलत है।

Source: pexels

चलिए आपको बताते हैं आखिर नाश्ते को हिंदी में क्या कहा जाता है।

Source: pexels

हिंदी में नाश्ते को 'जलपान' या फिर 'अल्पाहार' कहा जाता है।

Source: pexels

मराठी में जीजा जी को क्या कहते हैं?